Chaibasa (चाईबासा): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पूज्य माताजी कुनी कुई का आज मेंदांता अस्पताल, रांची में निधन हो गया. वे 80 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.
स्वर्गीय कुनी कुई अपने पीछे तीन पुत्र एवं चार पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
उनका अंतिम संस्कार 04 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 11:00 बजे उनके पैतृक गांव पताहातू, जगन्नाथपुर में संपन्न होगा.
मधु कोड़ा, गीता कोड़ा और उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें : http://वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र रवि का निधन, पत्रकारों में शोक, दी श्रद्धांजलि