Gua (गुआ) : रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर गुवा थाना मैं शांति समिति की बैठक आज रविवार संख्या 5 बजे की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की.
बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का महापर्व ईद पर्व पर मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. वही हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी पर्व है. दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. 6 अप्रैल को महावीर झंडा राम मंदिर परिसर से शुरुआत होगी. जहां विभिन्न जगहों से राम भक्त गुआ रामनगर राम मंदिर में एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वही पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर राम मंदिर प्रांगण में कलाकारों के द्वारा विभिन्न कर्तव्य दिखाए जाएंगे.

इस दौरान दोपहर 12 बजे से गुवा बाजार से लेकर विभिन्न गली मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस शोभा यात्रा के दौरान गुवा पुलिस जगह-जगह पुलिस छावनी में तब्दील कर दी जाएगी. ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. साथ ही बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस ग्राम रामनवमी पर्व पर डीजे पर भक्ति गीत ही बजेंगे, अगर फिल्मी गाने बजाते हुए पाए गए तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर बैठक में मुख्य रुप से मुखिया चांदमनी लागुरी, समीर पाठक, नाजीर खान, जयसिंह नायक, किशोर सिंह, मित्रों दास, गीता देवी, ममता देवी, अनुराधा राव, पदमा केसरी, जानों चातर,दुरसू चाम्पिया, रितेश प्रसाद, राकेश झा, पियूष साव सहित अन्य मौजूद थे.