Gua (गुआ) : सेल के अधीन गुआ लौह अयस्क खदान से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने एक बार फिर मुआवजा और रोजगार की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रभावित गांवों कसेया पेचा, जोजोगुटु, राजाबेड़ा, बाईहातु और तेंतलीघाट के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खदान के संचालन से उनके खेत, चरागाह और जलस्रोत पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन इसके बदले न तो उन्हें मुआवजा मिला और न ही रोजगार के अवसर।