Chaibasa (चाईबासा) : मेसर्स देवका बाई बेलजी सुपर डिवीजन फुटबाल प्रतियोगिता सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएसन मैदान में सुपर डिवीजन लीग मैच का पहला मैच कोनकोर्ड स्पोर्ट्स बनाम एस.एस.ए जूनियर बॉयज के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव मिथिलेश ठाकुर के द्वारा किया गया.

इस मौके पर खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल था. सुपर डिवीजन मैच विभिन्न टीमों के बीच एक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता है, जो खेल की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती है. मिथिलेश ठाकुर ने उद्घाटन करते हुए युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया. यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच देता है. बल्कि स्थानीय समुदाय में खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है.

सिंहभूम के इस खेल आयोजन से उम्मीद है कि नई प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और खेल संस्कृति को भी मजबूत किया जाएगा. आज के इस रोमांचक मुकाबले में एस.एस.ए जूनियर बॉयज ने कोनकोर्ड स्पोर्ट्स को 2-1 से पराजित किया. जिसमे एस.एस.ए के ओर से अर्जुन हांसदा एवं रवि सोरेन ने 1-1 गोल कर अपने टीम को बढ़त बनाया. इसी के साथ कोनकॉर्ड स्पोर्ट्स की ओर से गोविंद कालुंडिया ने 71 मिनट में गोल कर अपने टीम को जीत के अंतर को कम कराया.

इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री झारखंड सरकार तथा झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, सुनील प्रसाद साव, पवित्रो भट्टाचार्य, त्रिशानु रॉय, संचू तिर्की, अनिल लकड़ा, कुलचंद्र कुजूर, अर्जुन बानरा, नारायण देवगम, मानकी कुदादा, लालू कुजूर, समीर सुंडी, लव आलडा, पंकज खलखो, सुबोध खंडाईत, एहसानुल हक, पतरास लुगुन, मो.एनामुल हक, मो.राजू अंसार, विष्णु मिंज, सौरव मिंज, सुखदेव मिंज, किशन बरहा,चंदन कच्छप, दिलीप बरहा, सुनील महतो,रंजीत सवैया, मदन सिंह चाकी, पुनामी बागे आदि लोग उपस्थित थे.