Ranchi : मॉनसून संताल परगना के बाद अब कोल्हान में दस्तक दे चुका है. यहां मॉनसून पश्चिमी सिंहभूम के रास्ते पहुंचा है. यह अरब सागर से चलने वाले टर्फ से आया है.
इसे भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश में टूट गई पुलिया, दुर्घटना की आशंका, विभाग नही दे रहा ध्यान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 25 जून को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. कोल्हान व संताल परगना वाले इलाके में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है. 26 को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. 27 को उत्तर-पूर्वी जिलों के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति भी सामान्य से तेज चलेगी. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पलामू में अभी भी गर्मी से राहत नहीं
रविवार को सबसे अधिक गर्मी पलामू में पड़ी. यहां का तापमान 40.2 डिग्री सेसि रहा. पलामू के साथ-साथ गढ़वा का तापमान भी 40 डिग्री सेसि के पार रहा. वहीं, सबसे अधिक बारिश भी गोड्डा जिले में हुई. यहां करीब 29 मिमी बारिश हुई. सरेयाहाट, सारठ आदि स्थानों पर भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
बारिश से कई जिलों में राहत
बारिश होने से राज्य के अन्य जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी का अधिकतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 32-34 डिग्री सेसि के बीच ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान का सारंडा में व्यापक असर, तेज हवा व बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में गिरे पेड़, गुआ में बोकना पुल पूरी तरह डूबा