Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसे लेकर नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा दिया गया हैं. सारंडा के मनोहरपुर-जराईकेला और मनोहरपुर-जामदा मुख्य मार्ग सहित कमारबेड़ा, पाथरबासा, डुकरडीह इलाकों में दीवारों, पेड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाकर सुरक्षा बलों के अभियान का विरोध किया है.

पोस्टरों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने और 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है. नक्सलियों की इस गतिविधि से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को जब्त कर लिया है.
नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है. सारंडा स्थित सभी सीआरपीएफ कैम्प के आसपास क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेल प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. ट्रेनों की आवाजाही पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.