Noamundi. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवमुंडी में दर्दनाक घटना सामने आई है. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जेटेया पंचायत स्थित नयागांव में स्कूली बच्चों को मिड-डे मील खाने के बाद 20 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. इस घटना में छह साल की आयुषी गोप की मौत हो गई है. घटना गुरुवार की है. बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में मिड-डे मील में बने दाल-चावल और आलू की सब्जी खाई थी. भोजन करने के कुछ समय बाद ही बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया और ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया. वहीं, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि गुरुवार को शिक्षक और अन्य कर्मियों ने भी मध्याह्न भोजन किया था, लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. यह डायरिया कैसे फैली, इसका कारण स्पष्ट नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन सुशांत माझी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित गांव में भेजा गया था. पीड़ितों की डायरिया व मलेरिया की जांच की गयी है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.