मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट हुआ है खराब
Ranchi : राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में से लगभग 200 शिक्षक हटाये जायेंगे. सभी जिलों को इकसी प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. इन शिक्षकों के विषय में मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट खराब हुआ है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा मैट्रिक, इंटर की रिजल्ट की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आया था. शिक्षकों को हटाने का आदेश शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान दी. बैठक में राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए. इन विद्यालयों में उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है. शिक्षक ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे. राज्य के वैसे जिला जहां मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट खराब हुआ है उन जिलों को खराब रिजल्ट वाले स्कूलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. इस माह अंत तक शत-प्रतिशत बच्चों का आधार अपडेट करने, सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों का नाम ई विद्यावाहिनी पोर्टल से हटाने, शून्य नामांकन वाले स्कूलों के संचालन के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह, झारखंउ शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : http://एनआईटी जमशेदपुर में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर नीट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का हुआ आयोजन