Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गुदड़ी थाना अंतर्गत अर्ध निर्मित पुल के नीचे डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर फेंके गए एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में छानबीन करने पर एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि गुदड़ी थाना अंतर्गत अर्ध निर्मित पुल के नीचे वृद्ध महिला का शव बरामद किया. बरामद शव के गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस जवानों ने अपने जांच के क्रम में एक नाबालिग समेत चार को गिरफ्तार किया.
पुलिस की विशेष टीम गठन किया गया, अनुसंधान एवं मानवीय सूचना आसूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अपराधकर्मी बिरसा बरजो उम्र करीब 23 वर्ष, सेगो बरजो उम्र- 20 वर्ष, लोकनाथ बरजो उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया, एक नाबालिग निरुद्ध किया गया. सभी ग्राम कमारगाँव के निवासी हैं. इन्होने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किये. घटना का कारण अभियुक्तो द्वारा मृतक दंपप्ती (1) सलगी बरजो उम्र करीब 67 वर्ष (2) बुधवा बरजो उम्र करीब 72 वर्ष को डायन बिसाही का आरोप लगा कर हत्या कर साक्षय छिपाने के लिये दोनो शव को कारो नदी में फेक दिये. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर घटना के समय प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी जप्त किया गया है.
गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है नाबालिग बालाक को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. साथ ही कारो नदीं में हत्या कर फेके गए पुरूष का शव खोजने के लिए लगातार प्रयास जारी है.