Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना सामने आयी है. यहां बैंक ऑफ बडौदा मैं पैसा जमा करने जा रहे आईबीपी पैट्रोल पंप के मालिक पुनित सेठिया के 2 कर्मचारियों से 5 लाख रुपए की लूट हुई है. जायका होटल के सामने सड़क पर करीब 10:30 बजे 3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पिस्तौल की बट से मार घायल कर दिया. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

चाईबासा : चावल लदा ट्रक हुआ अनियंत्रित, चावल लूट ले गए ग्रामीण, देखें video
जानकारी के अनुसार, सिंहभूम ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के कर्मी विमलेश कुमार और संजय बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दोनों को घेर लिया. पिस्तौल दिखाकर अपराधियों ने पैसे छीन लिए. इस क्रम में विमलेश कुमार लहूलुहान हो गए.

बैंक मे पैसा जमा कराने आये सिंहभूम पैट्रोल पंप चाईबासा के 2 कर्मियों विमलेश कुमार और संजय नंदी से पैसे की यह लूट हुई है. दोनों कर्मी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे.

दोनों घायल कर्मियों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. अपराधी बाइक से थे और दिन दहाड़े सबसे व्यस्त रहने वाले सदर बाजार कोर्ट रोड मे हुई इस लूट की घटना से लोग हतप्रभ हैँ.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरु कर दी.
http://Adityapur Criminals arrest: लूट व हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार, नगदी बरामद