चाईबासा: सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों और विभिन्न क्लबों के सचिवों ने सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मौजूदा कमेटी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को इन खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों — पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, अनिल लकड़ा, अर्जुन बानरा और कुलचंद कुजूर — का पुतला दहन कर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाया।
सिंहभूम स्पोर्ट्स ग्राउंड में उरांव समाज की ओर से 2 दिवसीय जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुभारंभ
प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने टाटा कॉलेज परिसर से जुलूस निकालते हुए डूंगरी कोर्ट रोड, भिलाई हॉल होते हुए एसोसिएशन ग्राउंड के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जुलूस में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और क्लब प्रतिनिधि शामिल हुए।

विरोध स्थल पर आयोजित सभा को नीरज जगमोहन सिंकू, नेलशन पूर्ति और भुवनेश्वर बिरुवा ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान स्पोर्ट्स एसोसिएशन कमेटी भ्रष्टाचार में लिप्त है और खेल मैदान परिसर में दुकानों का निर्माण कर उससे प्राप्त धन का गबन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैंक खाते में आने वाली आय का कोई हिसाब नहीं रखा जा रहा, जिससे पारदर्शिता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।
खिलाड़ियों ने बताया कि एसोसिएशन के गठन के बाद से पिछले 17 वर्षों का लेखा-जोखा अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जबकि नियमों के अनुसार हर दो वर्ष में चुनाव कराना अनिवार्य है। बावजूद इसके, मौजूदा पदाधिकारी वर्षों से पद पर बने हुए हैं और चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
खिलाड़ियों ने चेतावनी दी कि यदि एसोसिएशन की वर्तमान कमेटी को भंग कर पुनः चुनाव नहीं कराया गया, तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर जारी रहेगा। विरोध के प्रतीक के रूप में अंत में खिलाड़ियों ने एसोसिएशन मैदान के बाहर चारों पदाधिकारियों का पुतला दहन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
http://चाईबासा : सुपर ओवर में शाह स्पोर्ट्स को पराजित कर सी० सी० सी० चाईबासा सेमीफाईनल में