कार्यक्रम स्थाल पर मौजूद रहे जिप अध्यक्ष समेत कई लोग
Kharswan (खरसावां) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हजारीबाग से कुचाई के गालुडीह में बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑन लाइन शिलान्यास किया.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, आईटीडीए परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल, बीडीओ साधु चरण देवगम, अनुप सिंहदेव, राम सोय, लुबुराम सोय, मंगल सिंह मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, मंगल सिंह मुंडा, बबलू सोय, डुमू गोप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झामुमो पर जमकर बरसीं और कहा: झामुमो के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आयेगी जनता, मोदी तीसरी बार भी बनेंगे पीएम
उक्त योजना को जनजातीय मामलों के तत्काकालिन कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वीकृति दी थी. इस स्कूल में कक्षा छठी से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी, जिसमें अजजा श्रेणी के 240 छात्र व 240 छात्रायें पढ़ाई करेंगे. भारत सरकार द्वारा शुरु की गयी इस स्कूल से जनजातीय छात्रों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी. अर्जुन मुंडा के भारत सरकार में जनजाति मामलों के मंत्री रहते इस योजना को स्वीकृति मिली थी.
बोर्ड पर गालुडीह गांव का नाम नहीं रहने पर लोगों ने जतायी नराजगी
बताया गया कि स्कूल भवन के निर्माण पर करीब 28 करोड़ की लागत आयेगी. परंतु योजना से संबंधित प्राक्कलन राशि नहीं लिखे रहने पर भी लोगों सवाल खडे किये. बताया गया कि अगले दो वर्षों में इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने योजना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की. कार्यक्रम स्थल पर लगाये बोर्ड पर गांव का नाम नहीं रहने को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की. कार्यक्रम स्थल पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुचाई लिखा गया था. इस पर योजना बोर्ड में गांव का नाम लिखवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था के कारण पहुंचे लोगों को परेशानी हुई. कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं दिये जाने पर भी स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : http://झारखंड के तीन दुश्मन जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी – पीएम नरेंद्र मोदी