Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    The News24 LiveThe News24 Live
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Subscribe
    • Home
    • State
      • Bihar
      • Jharkhand
      • Orissa
    • Local
      • Chaibasa
      • Chakradharpur
      • Jagnnathpur
      • Jamshedpur
      • Kharswan
      • Novamundi
      • Seraikela-Kharsawan
      • Adityapur
      • Chandil
    • India
    • Business
    • Election
    • Entertainment
    • Politics
    • Sports
    • Special Report
    The News24 LiveThe News24 Live
    Home»#Local»Chaibasa»चाईबासा में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा – कांग्रेस, झामुमो आरजेडी को बताया भ्रष्टाचारियों घोटालेबाजों की जमात
    Chaibasa

    चाईबासा में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा – कांग्रेस, झामुमो आरजेडी को बताया भ्रष्टाचारियों घोटालेबाजों की जमात

    By The News24 Live04/11/2024Updated:04/11/2024No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram Threads
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Threads

    Chaibasa (चाईबासा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पश्चिमी सिंहभूम जिला एवं सरायकेला खरसावां के 8 विधानसभाओं के संयुक्त चुनावी सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास के लिए एनडीए पूरी निष्ठा और सेवाभाव से समर्पित है.

    इसे भी पढ़ें : भाजपा का राष्ट्रीयकरण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा आयोजित, पीएम नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों की गिनाई उपलब्धियां

    पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित करते हुए

    कोल्हान के चाईबासा में जनता-जनार्दन का स्नेह, जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. पीएम मोदी ने कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी पर जमकर हमला करते हुए हमला किया और बेटी, रोटी, माटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो झारखंड को लूटने, बर्बाद करने का काम कर रही है. और हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की ये भूमि, जनजातीय गौरव, जनजातीय मान-मर्यादा की साक्षी रही है. ये माटी उस आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है, जिसने भारत की आजादी, भारत की संस्कृति और विरासत की रक्षा की है. इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, सिदो-कान्हू जैसे अनगिनत वीरों को जन्म दिया है.


    इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सेना को टक्कर दी थी. आज फिर कोल्हान ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. हर कोई कह रहा है कि कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है. जो सालों साल नहीं हुआ वो इस साल होने जा रहा है. इस चाईबासा की विशाल रैली का संदेश भी यही है. भाजपा के लिए, आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है. जब पहली बार भाजपा सरकार बनी और दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी जी को सेवा करने का अवसर मिला, तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. झारखंड और छत्तीसगढ़ ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को ही मिला है.

    मंच से संबोधित करते हुए

    80 के दशक में जब बिहार और दिल्ली दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, झारखंड तब अलग नहीं हुआ था, ये बिहार का हिस्सा था. तब क्या हुआ था. अपने माता-पिता, दादा-दादी से पूछिए, उनको गुआ गोली कांड जरूर याद होगा. जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का खून बहा कर की थी. यहां कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था. हमारे वो आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे, वो अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे. उस समय आरजेडी के नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. आपके सपनों से इतनी नफरत है इन लोगों को, जो आरजेडी, झारखंड बनाने को सहमत नहीं था, आज जेएमएम उस आरजेडी की गोद में बैठ गई है.

    भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी

    भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी है. ये आदिवासी समाज की उचित भागीदारी के बिना संभव नहीं है, इसलिए भाजपा ने आदिवासी भागीदारी पर हमेशा बल दिया है. मेरा लंबा समय आदिवासी क्षेत्रों में माताओं-बहनों के संघर्ष को देखते हुए गुजरा है. अभाव और गरीबी में वो कैसे परिवार और समाज को संभालती हैं, मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है, इसलिए आज भाजपा-एनडीए सरकार की योजनाओं के केंद्र में माताएं, बहनें रहती हैं. मुझे खुशी है कि महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र झारखंड भाजपा ने कल ही जारी किया है.

    10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

    गरीब का संघर्ष क्या होता है, मैंने उसको जिया है, निकट से देखा है. तभी तो बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजनाएं मैंने बनाईं. इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. झारखंड में भी गरीबी दूर करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.

    मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता सबकुछ, मोदी का है परिवार

    इससे पहले रामगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके लिए जीता हूं, मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता ही सबकुछ है.
    सभा में इंडिया गठबंधन पार्टी (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) पर हमला बोलने हुए पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है. झारखंड ने तो बीते 5 सालों में देखा है कि कैसे जेएमएम -कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो, ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप ना लगे हो

    झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी

      पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं, ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें”. मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा कि रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार. प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी लोगों से इस बार भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही स्थिरता, सुरक्षा, सुविधा और समृद्धि की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है.

      झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर

      मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं. लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा, जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

      झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र – रोटी-बेटी-माटी के सम्मान का वादा

      प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड भाजपा के हालिया संकल्प पत्र का उल्लेख किया, जिसमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष योजनाओं का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए “गोगो दीदी योजना” के तहत प्रत्येक महिला को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, और अगले साल दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी प्रदान किए जाएंगे.


      मोदी ने इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी जहां भी सत्ता में आए हैं. उन्होंने झूठे वादों और अनाप-शनाप घोषणाओं से राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर किया है. उन्होंने जनता से झूठ बोलने की राजनीति की है.

      भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प

      पीएम मोदी ने झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को राज्य के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, और वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं. सभी झारखंड विरोधी, आदिवासी विरोधी और भ्रष्टाचारी लोग एक हो गए हैं.
      उन्होंने कहा कि इस बार जनता को ऐसे स्वार्थी नेताओं को सबक सिखाना है. पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से अनुरोध किया कि वे इस बार भाजपा को सत्ता में लाकर राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त करें.

      प्रधानमंत्री के संबोधन में मोदी मोदी, जय श्री राम के लगते रहे नारे

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा मे भाग लेने के लिए टाटा कॉलेज मैदान पहुचे. सोमवार को पीएम मोदी 3:15 बजे अस्थायी हेलीपैड पर उतरे जंहा स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वंही मंच पर पहुंचते ही जन समूह ने मोदी – मोदी के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगो का स्वागत किया. लोगो ने जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. चाईबासा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड की जनता को भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड में विकास और समृद्धि के संकल्प को मजबूत किया। उन्होंने राज्य में “रोटी-बेटी-माटी” के सम्मान और भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया.

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस आदिवासी विरोधी है, आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन है, आदिवासियों को अपमानित करती है. जबकि भाजपा एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाती है. कांग्रेस ने आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनाने का भी विरोध किया था. वह नहीं चाहते थे कि आदिवासीओ का विकाश हो आगे बढ़े,, आदिवासी महिला देश की सबसे सर्वोच्च राष्ट्रपति बने, भाजपा आदिवासियों के साथ है ,आदिवासियों का सम्मान करती है. जबकि कांग्रेस और झामुमो आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक करती है. अपना वोट बैंक के लिए आदिवासियों का उपयोग करती है। मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री बनाया और जेल से निकलते ही अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से उतार दिया क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है. मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन को सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का एक मंत्री अपमानित करता है, जिस शब्द का प्रयोग करता है वह पूरे झारखंड की आदिवासी बेटियों, महिलाओं का अपमान है लेकिन मुख्यमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है. यह उनके कांग्रेस प्रेम और आदिवासियों के प्रति जो नफरत है, जो मानसिकता है उसको दर्शाता है.

      झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी

      प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी और झारखंड के विकास और सम्मान के लिए भाजपा को सत्ता में लाएगी. पीएम मोदी ने झारखंड में आगामी चुनावों के लिए भाजपा के समर्थन को और मजबूत किया है, जहां हर तरफ ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार’ का नारा गूंज रहा है.

      मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के सभी 8 प्रत्याशियों एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल थे.

      http://पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी पूरी, 15 नए वोटर्स के साथ अन्य से करेंगे मुलाकात

      #chaibasanews #jharkhand politics chaibasa news jharkhand jharkhand news Pm narendra modi चाईबासा पीएम नरेंद्र मोदी
      Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Threads Copy Link
      The News24 Live
      • Website

      Journalist

      Related Posts

      Adityapur Nisha Upadhyay Bhajan: एमआईजी मैदान में निशा उपाध्याय और कृष्णमूर्ति के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, काली पूजा भजन संध्या में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने भक्ति रस में डुबोया

      22/10/2025

      संयुक्त यूनियन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए गोलबंद, गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

      22/10/2025

      सागुन सोहराई पर्व पर सांसद जोबा माझी ने बनाई रंगगोली, जताया संस्कृति से जुड़ाव

      22/10/2025
      © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.