Adityapur:जनकल्याण मोर्चा आदित्यपुर की कार्यकारिणी की बैठक मोर्चा के कार्यालय में जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से झारखंड उच्च न्यायालय में जन कल्याण मोर्चा द्वारा दायर जनहित याचिका के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सीवेज,गैस पाइपलाइन टेलीफोन सहित अन्य विभाग के द्वारा सड़क को खोद कर पाइप बिछाने की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए निरीक्षण कर चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है जिसका मोर्चा स्वागत करता है.बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के आम लोगों से अपील किया गया कि यदि उनके मोहल्ले- घर तक पानी का पाइप नहीं पहुंचा है तो इसकी शिकायत आदित्यपुर नगर निगम में अविलम्ब दाखिल करें.वही आगामी 22 सितंबर 2025 को कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रहा है जिले में करीब 160 जगह लाइसेंसी दुर्गा पूजा होती है अतः प्रशासन से मांग की गयी ही कि सभी पूजा पंडाल तक जाने के लिए रास्ते विसर्जन घाट एवं विधि व्यवस्था के लिए सभी स्ट्रीट लाइट को अभिलंब चालू कराया जाए।बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राधा शांडिल, डॉ लालमोहन महतो,कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी,उपाध्यक्ष रंजनी मिश्रा, सचिव पांडी मुखी, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार,संजय कुमार राम,विष्णु देवगिरी, मनोज झा सहित कई लोग उपस्थित थे।