Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, दो की मौत, कई लोग घायल

Jamshedpur (जमशेदपुर) : मंगलवार की भोर लगभग 4 बजे हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. वही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जूट गए है.

रेल दुर्घटना

इसे भी पढ़ें : Saraikela Accident Burn Death : चांडिल NH-33 सड़क दुर्घटना में चेचिश – ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में लगी आग, गाड़ी में ही जलकर चालक की हुई मौत

ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत कार्य मे जूट लोग

जानकारी अनुसार हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के पांच बोगी मंगलवार भोर सुबह किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया. जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया. सभी रेल कर्मी और अधिकारी आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है. इस दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है. रेलवे के बढ़े अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें : http://हावड़ा मुम्बई रेल मार्ग की रेलवे पटरी टूटी, उत्कल एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना से बची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *