Rajnagar (राजनगर): संजय प्रधान हत्याकांड के आरोपी उपेन हेम्ब्रम को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है. उसने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के कैवर्तसाई कुजू गांव का है.
सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा माइंस गेट नंबर 5 के सामने स्थित तालाब से एक लाश बरामद की गयी थी. उसकी पहचान हातनाबेड़ा गांव के संजय प्रधान के रूप में की गयी थी. इस हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
बताया कि हत्याकांड में आरोपी उपेन हेम्ब्रम की मां के साथ संजय प्रधान का अवैध संबंध था. इस अवैध संबंध के आवेश में आकर उपेन हेम्ब्रम ने संजय प्रधान की हत्या कर दी. विदित हो कि बीते 26 नवंबर 2024 को राजनगर थाना क्षेत्र के कुजू रुंगटा माइंस गेट नंबर 05 के सामने स्थित तालाब में संजय प्रधान को हत्या कर फेंक दिया. यह भी बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के हातनाबेड़ा गांव के संजय प्रधान कुजू गांव में रहकर गाड़ी चलाता था. प्रतिदिन नशा करने रुंगटा माइंस गेट नंबर 05 के सामने जाता था.