Jamshedpur :- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाॅप फैडरेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया. जिसमें देश के सभी राज्यों से राशन डीलरो ने 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राशन डीलर संघ पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से सोनाराम पुरती के नेतृत्व में गुरुचरण पुरती, हरिकृषण ईचागुटू एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव सह प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य मन्ना राम कुदादा ने भी धरना प्रदर्शन में भागीदारी सुनिश्चित किए.
इसे भी पढ़ें :- Seraikela arrest: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रचा पति के हत्या की साजिश ,दोनो गिरफ्तार
11 सूत्री मांगों में राशन डीलरो की मुख्य मागें
■ पुरानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न की आपूर्ति पहले की तरह की जाए
■ केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तीसरा पक्ष वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की सिफारिशों को लागू करने के लिए 764 रू प्रति क्विंटल न्यूनतम मार्जिन दी जाए
■ चावल गेहूं चीनी के लिए परिचालन नुकसान प्रति क्विंटल 1 रु अनुमति दी जाए
■ एन एफ एस ए के अनुसार मार्जिन का अग्रिम भुगतान तुरंत किया जाए
■ जूट के बोरों में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए