Adityapur (आदित्यपुर) : गुरुवार देर रात आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक में एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कंक्रीट मिक्सर वाहन ने आगे जा रही चार पहिया कार (नंबर JH15Z-9357) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिक्सर का अगला हिस्सा सीधे कार में जा घुसा, जिससे कार का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चाईबासा-जगन्नाथपुर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय दोनों वाहन आदित्यपुर से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के दौरान कार पर “सहायक निदेशक, गव्य विकास निदेशालय, झारखंड रांची” का बोर्ड लगा हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद चौक पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस की सहायता की और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। बाद में पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
सबसे राहत की बात यह रही कि इतने गंभीर हादसे के बावजूद किसी भी वाहन में सवार लोगों को चोट नहीं आई। हालांकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
http://Adityapur Accident Death: ड्यूटी जा रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

