Saraikela Adc Virmit: विरमित हुए एडीसी सुबोध कुमार, 4 वर्ष सरायकेला में कार्य अनुभव को बताया बेहतरीन

 

 

 

सरायकेला: जिले में बतौर 4 वर्षों तक एडीसी के पद पर रहे सुबोध कुमार का तबादला चुनाव आयोग में हुआ है ,इससे पूर्व वर्ष 2019 चुनाव से पूर्व इनका पदस्थापन बतौर एडीसी सरायकेला -खरसावां जिले में हुआ था ,4 वर्षों के अपने स्वर्णिम कार्यकाल को याद कर इन्होंने जीवन का बेहतरीन क्षण बताया।

 

 

 

बुधवार शाम विरमित होने के बाद एडीसी के पद का प्रभार जिला भू अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद को मिला है, बुधवार देर शाम कार्यालय कक्ष में प्रभार आदान-प्रदान करने के बाद निवर्तमान एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि सरायकेला जिले में इन्होंने दूसरी बार योगदान दिया, इससे पूर्व खरसावां बीडीओ के रूप में पदस्थापित हुए थे, अपने 4 साल के बेहतरीन कार्यकाल को इन्होंने जीवन की बड़ी उपलब्धि बताया ,इन्होंने बताया कि इन चार सालों में सरायकेला जिले के चार अलग-अलग उपायुक्त के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ, कोरोना काल में सरकार के योजनाओं को पूरा करना, विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक करना, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीनों चरण का सफल आयोजन, समेत जिले के हर एक छोटे बड़े गतिविधि को लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर जिले को ख्याति प्राप्त होना इनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धियो में शामिल है, इन्होंने बेहतरीन कार्यकाल के लिए जिला प्रशासन ,कार्यालय कर्मचारी एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *