सरायकेला: सरायकेला थाना का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपी ने लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।एसपी ने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण था, लेकिन इसके माध्यम से पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के सभी दस्तावेजों की गहन समीक्षा की और जिन स्थानों पर त्रुटियाँ पाई गईं, उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस-पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाए रखने की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही बेहतर पुलिसिंग संभव है। एसपी ने निगरानी सूची में शामिल व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से उनके विरुद्ध चल रही कार्रवाई की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियों का सुव्यवस्थित रिकॉर्ड रखा जाना चाहिए ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे। दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह से विशेष रूप से कहा गया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।