Adityapur: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल पुरेंद्र नारायण सिंह ने भारत सरकार से दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि भारत रत्न सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि यह उस विरासत का मूल्यांकन है, जिसने देश के एक बड़े हिस्से और आबादी को उसकी पहचान और अधिकार दिलायाl दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ीयो के लिए प्रेरणा हैl उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा हुआ है.पुरेंद्र नारायण सिंह ने नेमरा, रांची और कोल्हान में राजघाट की तर्ज पर समाधि स्थल का निर्माण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मोहराबादी स्थित शिबू सोरेन जी के आवास को राजकीय स्मारक घोषित किया जाए. उन्होंने शिबू सोरेन की जीवनी को झारखंड के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की भी मांग की.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त सरायकेला- खरसावां नीतीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा आदित्यपुर प्रेम रंजन एवं प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम रवि प्रकाश को पत्र भेज कर बताया है कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड अलग राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जन आंदोलन के जीवंत प्रतीक माननीय राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अभिभावक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी की एक आदमकद प्रतिमा की स्थापना आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत या जियाडा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग के महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर करना चाहती हैl उन्होंने सभी पदाधिकारी से त्वरित एवं उचित कार्रवाई की मांग की है.