Saraikela: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को झारखंड में मिले प्रचंड जनादेश की खुशी में झामुमो के सरायकेला प्रत्याशी गणेश महली ने रविवार को हेमंत सोरेन के रांची आवास पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
गणेश महाली के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.मौके पर हेमंत सोरेन ने गणेश महाली के चुनावी संघर्ष के लिए स्वागत किया और आगे भी जन सेवा करने का निर्देश दिया . गणेश महाली ने कहा कि सरायकेला की जनता का जनादेश उन्हें स्वीकार है.विपक्ष की धन-बल की राजनीति ने चुनाव को प्रभावित किया।सरायकेला को मैंने अपने खून पसीने से सींचा हूं ,सरायकेला की जनता की सेवा लिए सर्वस्व न्योछावर था है और रहेगा । मुझे वोट के रूप में मिले आशीर्वाद के लिए सरायकेला विधानसभा के प्रबुद्ध जनता जनार्दन एवं हमारे झामुमो पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को हृदय से आभार धन्यवाद देता हूं।मैंने एक विकट परिस्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में शामिल हुआ लेकिन पार्टी परिवार के सदस्यों ने चुनाव में जो कंधे से कंधा मिलाकर साथ चला वह काबिले तारीफ रहा,दुगुनी ऊर्जा के साथ जनता की सेवा के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।जनता की सेवा में पहले भी था,हूं और आगे भी रहेंगे।