Saraikela:20 सालों तक इस राज्य को भाजपा सरकार ने लूटने का काम किया है. झारखंड में बड़े-बड़े बंदरगाह बनाकर वहां से चरस, गांजा अफीम उतारे जा रहे हैं. जो रातों-रात गायब हो जा रहे हैं. उसके पीछे ईडी सीबीआई नहीं लगती. क्योंकि ईडी सीबीआई उनके इशारे पर नाच रही है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार दोपहर सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा ,इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने स्थानीय ग्रामीण आतुर दिखे। महागठबंधन नेताओं ने मंच पर पहुँचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणेश महाली के पक्ष में मतदान की अपील करते भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलडोजर की राजनीति करने वालों पर सरकार बनने के बाद डोज़र चढ़ा दिया जाएगा.
गरीबों को खाते में देंगे 1 लाख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार बनने पर गरीब ,गुरबा, महिलाओं के खाते में साल में 1 लाख रुपये भेजे जाएंगे। कहा कि महिलाओं को मान सम्मान देने दिसंबर माह से प्रति माह मिलने वाले सम्मान राशि को बढ़ाकर ढाई हजार किया जा रहा है। वही झारखंड एक ऐसा राज्य बनेगा जहां बिजली जलाने पर भी बिल नहीं देना होगा. इससे पूर्व चुनावी जनसभा को प्रत्याशी गणेश महाली महागठबंधन के नेताओं ने भी संबोधित किया। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, अमित महतो आदि उपस्थित थे।