सरायकेला : जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत केंद्रपोसी गांव में पारिवारिक विवाद एक बड़ी वारदात में तब्दील हो गया जब एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें:–Saraikela murder: सरायकेला में व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

मृतक की पहचान 50 वर्षीय लक्ष्मण हेंब्रम के रूप में हुई है जिनका शव रंगपुर गांव के पास उनके ही खेत में बरामद किया गया। परिजनों के अनुसार लक्ष्मण हेंब्रम की हत्या उनके सौतेले भाई मनोज हेंब्रम ने उस समय कर दी जब वे अपने खेत में चल रहे ट्रैक्टर को देखने गए थे। आरोप है कि मनोज ने उन्हें पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मार डाला। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि लक्ष्मण हेंब्रम के पिता ने तीन शादियां की थीं। पहली पत्नी से लक्ष्मण हेंब्रम और तीसरी पत्नी से मनोज हेंब्रम का जन्म हुआ था। परिजनों ने यह भी बताया कि जमीन और पारिवारिक संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था जिसकी परिणति इस खौफनाक वारदात के रूप में सामने आई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और आरोपी मनोज हेंब्रम की तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।