CEIR पोर्टल की मदद से हुई 109 मोबाइल की बरामदगी
Saraikela : सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थानांतर्गत चोरी और गुम हुए कुल 109 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए। इन मोबाइल का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 22 लाख रुपये आंका गया है।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर बीते कुछ दिनों से जिले में चोरी और गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा और CEIR पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मोबाइल ट्रेस किए गए। इसके बाद संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल जब्त किए। बरामद मोबाइल फोन को टाउनहॉल सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उनके असली मालिकों को सौंपा। इस अवसर पर लाभान्वित लोग खुशी से झूम उठे और पुलिस का आभार जताया।

थाना-वार बरामद मोबाइल की संख्या इस प्रकार है –
आदित्यपुर-04, आरआईटी-07, गम्हरिया-10, कांड्रा-05, सरायकेला-22, सीनी ओपी-02, खरसावां-18, आमदा ओपी-03, कुचाई-06, राजनगर-03, चांडिल-02, कपाली ओपी-02, चौका-06, ईचागढ़-03, नीमडीह-06, तिरूलडीह-10।
पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाना और CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इसके लिए प्रक्रिया भी आसान है
1. मोबाइल नंबर तुरंत बंद कराकर ISP से दोबारा चालू कराएं।
2. नजदीकी थाना या JOFS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और शिकायत नंबर प्राप्त करें।
3. https://ceir.gov.in पर जाकर Block Stolen/Lost Mobile विकल्प चुनें।
4. IMEI नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य विवरण भरें।
5. आवेदन सबमिट करने पर Request ID प्राप्त होगी, जिससे स्टेटस देखा जा सकेगा।