google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सरायकेला खरसावां चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत गम्हरिया एवं चीनी रेलवे स्टेशन के बीच खुशी दी फाटक के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक का पहचान हरि मांझी पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत कराईकेला के ओटार गांव निवासी के रूप में हुई है उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति ट्रेन से हमेशा आना-जाना करता था, रेल पुलिस द्वारा संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर इसकी मौत हुई।