सरायकेला: बीजेपी से सरायकेला प्रत्याशी चंपई सोरेन ने 20,508मतों से बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली है ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश महाली को करारी शिकस्त दी है. गणेश महाली को 15 वे एवं अंतिम राउंड में 97664 वोट मिले जबकि चंपई सोरेन ने 1,18,172 हासिल किए है।घोषणा केवल बाकी है। चंपई सोरेन ने 5 बार झामुमो के टिकट पर जीत हासिल की है। एक बार निर्दलीय और अबकी बार भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है।