हजारीबाग/बरही : जिले के बरही में रविवार देर रात अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया। बरही चौक स्थित पटना रोड पर जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी दुकान से 35 किलो सोना, 60 किलो चांदी और नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात अपराधियों ने लूट लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग एसपी ने तुरंत एसआईटी (SIT) का गठन किया और इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Loot In Church : सिमडेगा में नकाबपोश बदमाशों ने कैथोलिक पादरियों पर हमला कर चर्च से 3 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूटी

कैसे हुई वारदात
रविवार देर रात करीब 9 बजे ज्वेलरी व्यवसायी सुरेंद्र सोनी और उनके भाई रवींद्र कुमार रोज की तरह दुकान बंद कर कार में सामान रख रहे थे। उसी समय दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी, हेलमेट लगाए मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कार को घेर लिया।
अपराधियों ने:
- कार का शीशा तोड़ा
- हथियार के बल पर धमकाया
- तीन बैग और दो प्लास्टिक बोरियों में रखे सोना, चांदी और नकदी लूट ली
विरोध करने पर रवींद्र कुमार से अपराधियों की हाथापाई भी हुई। मारपीट करते हुए बदमाश पटना रोड की ओर फरार हो गए।
महत्वपूर्ण सबूत मिले
फरारी के दौरान अपराधी कई ज्वेलरी बॉक्स रास्ते में फेंक गए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मौके से एक देसी कट्टा का खोखा भी मिला है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने:
- SIT का गठन किया
- ड्रोन की मदद से सर्च अभियान
- सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू
- तकनीकी सेल को लगाया गया
- कई संदिग्धों से पूछताछ जारी
पुलिस इस वारदात को टॉप प्रायोरिटी केस के रूप में देख रही है।
व्यापारियों में दहशत
इस बड़ी लूटकांड के बाद बरही बाजार और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय व्यापारी संघ ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की है।
जिले का सबसे बड़ा लूटकांड
35 किलो सोना और 60 किलो चांदी की लूट को जिले के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी वारदात माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेकर हर कोण से जांच कर रही है।

