Saraikela:सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुधी गांव समीप बरसों से निर्माणाधीन जिला परिषद कार्यालय एवं बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन गुरुवार को हुआ .


जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा एवं उपाध्यक्ष मधुश्री महतो तथा उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल के द्वारा फिता काटकर किया गया किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद के सदस्य, प्रखंड प्रमुख तथा वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कार्यालय एवं बहुद्देशीय भवन का निरिक्षण कर जायजा लिया गया। लगभग एक करोड़ की राशि वर्ष 2019-20 में इस योजना का शुभारंभ हुआ था। परंतु कोरोना के अवधि में निर्माण कार्य बाधित रहा जिसके कारण काफी विलंब से विभाग को अपना भवन मिल पाया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि किसी भी परियोजना के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यालय की भूमिका अहम होती है।इस कार्यालय और बहुउद्देशीय भवन के निर्माण से सरकारी योजनाओं का नए तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर विकास की गाथा लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग का विलय जिला परिषद मे हो गया है जिससे कर्मियों की संख्या भी बढ़ी है, सभी कर्मी तथा पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर विकास की गतिविधि को बढ़ाया जायेगा। वही उप विकास आयुक्त नें कहा कि किसी भी विभाग का अपना भवन मिलना गौरव का क्षण होता है। नए भवन मिलने से निश्चित रुप से कार्यों मे तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की योजनाओं को पंचायत स्तर तक लें जाए तथा जिला परिषद की आय मे वृद्धि के निमित्त कार्य करें।मौक़े पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव,जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो,कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला सतेन्द्र महतो एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।