Saraikela (सरायकेला): चौका थाना क्षेत्र के चांदुडीह में गुरुवार दोपहर 21 वर्षीय राहुल मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहुल का शव उसकी दुकान के अंदर फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया।
Adityapur worker couple suicide: कंपनी में मजदूर दंपति ने की आत्महत्या, फंदे से लटककर दी जान,
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रहने के बावजूद शव को सबसे पहले परिजनों ने ही नीचे उतारा, जिससे महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट होने की आशंका है।
घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह सामने आया है कि राहुल ने कथित रूप से वीडियो कॉल पर अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी घटना दिखाते हुए आत्महत्या की। मृतक की बातचीत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की एक युवती से हो रही थी, और अंतिम क्षणों का वीडियो कॉल इस मामले में अहम साक्ष्य माना जा रहा है।
परिवार और स्थानीय लोगों ने मामले की तकनीकी और अंतरराज्यीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि युवती का बयान, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), वीडियो कॉल डेटा तथा डिजिटल फोरेंसिक जांच अनिवार्य है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
उधर, राहुल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि राहुल स्वभाव से खुशमिजाज और व्यवहार कुशल था। उन्होंने कहा कि अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
http://आदित्यपुर में युवक ने की आत्महत्या, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फंदे से लटका मिला शव

