Majhganv (मझगांव) : मझगांव प्रखंड के अंतर्गत ग्राम अंबाईमार्चा में विगत तीन दिनों से चल रहा वार्षिक महोत्सव सत्यनारायण पाला आयोजन आज सम्पन्न हो गया.

इसे भी पढ़ें : http://जगन्नाथपुर में तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज संपन्न, लोगों का उमड़ा हुजूम
पाला आयोजन के लिए ओड़िशा राज्य के पूरी जिला से गायक दिलीप कुमार राउत व ढेंकानाड़ जिला से गायक तोफान साहू इन्ही दो दलों को आमंत्रित किया गया था. दोनों गायकों ने साहित्यिक पुराणों को खण्ड खण्ड कर प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का अन्तिम रूप दोनों गायकों को अंग वस्त्र पहना कर व पच्चीस पच्चीस हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के बुद्धिजीवी श्री दुर्योधन राउत, प्रभात राउत, बलराम आरुक, सुशांत राउत, महेश राउत, परेश राउत, शंकर राउत, संजीव राउत, साहेब राउत, राज राउत, फिरोज राउत, देवानंद दोड़ाई, दीक्षित राउत, अशोक राउत, लीपटन राउत, पंकज राउत, बनर्जी राउत, आदि मौजूद रहे.