Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीते रात चोरों का कहर कुछ इस प्रकार से बरपा है कि पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठने लग गए हैं ।रात भर पेट्रोलिंग गाड़ियां जिस रफ्तार से सड़कों पर दौड़ती है ,उसी रफ्तार से चोर दुकानों के ताले भी तोड़ रहे हैं .गुरुवार रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर थाना रोड समेत गम्हरिया बाजार के तीन दुकानों में हुई चोरी की घटना यही बयां कर रही है।
बुधवार देर रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार के नीरज स्टोर में भी चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दुकान का ताला तोड़ जनरल स्टोर में रखें इनवर्टर नगदी समेत अन्य सामान चुरा लिए। गुरुवार सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा है और नगद समेत सामान गायब है। बताया जाता है कि दुकान संचालक के परिवार में किसी सदस्य के मृत्यु होने के चलते उन्होंने आदित्यपुर थाने में चोरी की सूचना नहीं दी है। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास गम्हरिया बाजार दुकान में हुए चोरी की घटना की सूचना प्राप्त नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने गम्हरिया बाजार सुरक्षा को लेकर इन्हीं दुकानदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया था। इधर बीते रात चोरों ने आदित्यपुर थाना रोड से सटे मंडल स्टोर समेत दो सब्जी दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।जिससे पुलिसिया कार्यशैली के विरुद्ध दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।