Gua (गुआ) : बड़ाजामदा थाना के सामने स्थित फारेस्ट मकान से दरवाजे तोड़कर शिक्षिका संध्या रानी तांती के आवास से लाखों रुपये की जेवरात चोरी मामले में पुलिस को और एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस दल ने छापेमारी कर गुआ शक्तिनगर के करण ग़ोप, बड़ाजामदा राधा ज्वेलर्स मालिक मुकेश कुमार स्वर्णकार व बड़ाजामदा टंकी साई के सूरज कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. गिफ्तार आरोपियों को मंगलवार को चाईबासा कोर्ट चलान कर दिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर नकद 22 हजार 500 रुपये समेत सोने के मंगल सूत्र, चांदी के दो पायल को जब्त करने में सफलता हासिल किया है. पुलिस ने इससे पहले 13 जून को उड़ीसा के बड़बिल से तीन नाबालिग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार तीनों नाबालिग को चाईबासा बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. गिरफ्तार नाबालिग के निशानदेही पर चोरी की जेवरात खरीदने के आरोप में जेवरात समेत गुआ के सन्नी प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद चाईबासा कोर्ट चलान किया जा चुका है. सन्नी प्रसाद के आवास से नकद 450 रुपये समेत सोने के दो हेयर रिंग, एक सोने के मंगल सूत्र, एक सोने के लोकेट,एक सोने के चेन, पांच चांदी के पायल, एक चांदी के सिंदूर दानी, एक चांदी के ब्रेसलेट, एक चांदी के चाबी के रिंग, एक चांदी के कमरदानी सेट बरामद किया गया था.
किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने मंगलवार को बड़ाजामदा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 11 जून को शिक्षिका संध्या रानी तांती ने बड़ाजामदा थाने में चोरी होने की लिखित सूचना दी थी. जिले की पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये थाने में कांड संख्या – 27/2025 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी टीम गठित कर अनुसंधान की शुरूआत की गई.
छापेमारी टीम में किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार, एसआई लालू प्रसाद, एएसआई विनोद प्रसाद,एएसआई सुखदेव प्रसाद व हवलदार जलहा उरांव को शामिल किया गया था. बड़ाजामदा पुलिस ने घटना के महज सात दिनों के भीतर कार्रवाई करते हुये नकद रुपये समेत जेवरातों की बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी उद्भेदन मान रही है.