Gua (गुआ) : गुआ से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा का असर बुधवार सुबह देखने को मिला. तेज बारिश और हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर पुल जर्जर, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
