Adityapur: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के पिता स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गयाl

परिवारजनों एवं सामाजिक लोगों की उपस्थिति में स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इससे पूर्व पूरे विधि विधान से पुत्र पंकज कुमार सिंह एवं पुत्रवधू अस्मिता कुमारी के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि कॉमरेड स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह को लोगों ने जनवादी की संज्ञा दी थीl वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह स्वर्गीय राम छवि सिंह के सहयोगियों में से एक थेl स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह इमरजेंसी काल में 10 दिनों के लिए सरायकेला जेल की यात्रा भी की थीl वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह अपने विचारों के लिए सदा याद किए जाते रहेंगेl
ये रहे मौजूद:-
कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, डीएन सिंह, संजय कुमार सिंह, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, सत्येंद्र प्रभात, सुरेश धारी, आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रमोद गुप्ता, कमलेश कुमार, संतोष यादव, भुनेश्वर यादव, आरके अनिल, राकेश कुमार, सुनील शर्मा, मनोज चौरसिया, अधिवक्ता नीरज कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रभास कुमार झा, मिथिलेश कुमार झा आशुतोष गुप्ता, सिमरन मेहरा, फौजी शैलेंद्र सिंह, राजेश यादव, श्याम कुमार, ओम प्रकाश, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे .

