जमशेदपुर स्थित डिमना लेक के रमणीय वातावरण में कुड़मी विकास समिति द्वारा आयोजित ‘वनभोज सह मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद श्री महतो ने कुड़मी समाज के अमर शहीदों एवं गणमान्य विभूतियों को नमन करते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा समाज के उत्थान में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।
समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। सांसद श्री महतो ने स्वयं पारंपरिक मांदर बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया, जिससे लोक संस्कृति के प्रति उनकी गहरी आस्था और सम्मान झलकता नजर आया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वजातीय बंधुओं से आत्मीय मुलाकात कर समाज की एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।
अपने संबोधन में सांसद श्री महतो ने कहा कि
“समाज की एकजुटता और अपनी संस्कृति से जुड़ाव ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे आयोजन न केवल समाज को जोड़ते हैं, बल्कि हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपने अधिकारों और हितों की रक्षा करने तथा समाज के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के विकास से जुड़े हर सकारात्मक प्रयास में उनका सहयोग सदैव बना रहेगा।











