New Delhi (नई दिल्ली) : भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग की जाएगी. इसका मतदान संसद भवन में किया जायेगा. जहां एनडीए ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक ने पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को खड़ा किया है.
बता दें की पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली था और आज इस पद के लिए मतदान हो रहा है. उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस पद से इस्तीफा दे दिया था. मिली जानकारी के अनुसार ये वोटिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी और आज शाम में ही मतदान की गिनती भी कर दी जाएगी.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान से पूर्व सुबह 9:30 बजे एनडीए सांसदों की एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
कौन करते हैं मतदान
उपराष्ट्रपति का मतदान एक विशेष प्रक्रिया द्वारा किया जाता है. जिसमें संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, के सभी सदस्य भाग लेते हैं यानि वे लोग शामिल होते हैं, जिन्हें जनता द्वारा चुना गया है. वहीं इस मतदान प्रक्रिया में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत और निर्वाचित दोनों सदस्य वोट डाल सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यों की विधानसभाओं के सदस्य मतदान नहीं करते हैं. यानि इसे केवल संसद के सदस्यों द्वारा ही संपन्न किया जाता है. इस दौरान लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 239 सांसद वोट डालेंगे.