झारखंड राज्य आर.एस.एस.डी.आई. का मध्यावधि राज्य सम्मेलन सम्पन्न
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सौम्य सेनगुप्ता को मिला आमंत्रण
Chaibasa (जमशेदपुर) : झारखंड राज्य आर.एस.एस.डी.आई. (RSSDI) समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मध्यावधि राज्य सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन धनबाद में किया गया. इस सम्मेलन में देशभर से डायबिटीज़ विशेषज्ञों ने भाग लिया और मधुमेह के आधुनिक उपचार तथा अनुसंधान पर विस्तृत चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : गट माइक्रोबायोटा” एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जो मधुमेह प्रबंधन के नए आयाम खोल रहा है– डॉ सेनगुप्ता
सम्मेलन के दौरान आर.एस.एस.डी.आई. की नई परियोजना आर.आर.ओ.पी. (RSSDI Rural Outreach Program) का शुभारंभ एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया. यह योजना अन्य राज्यों में भी लागू की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मधुमेह रोगियों एवं उनकी जटिलताओं के प्रबंधन के लिए यह एक वरदान साबित होगी.

इस अवसर पर चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) से डॉ. सौम्या सेनगुप्ता ने भी भाग लिया, जो इस परियोजना के राज्य समन्वयकों (State Coordinators) में से एक होंगे.
ज्ञात हो कि डॉ सेनगुप्ता के नेतृत्व में सिंहभूम जिले मे भी रोटरी क्लब के साथ सदर प्रखंड के पामपाड़ा गांव मे ग्रामीण आउट रीच कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है. जिसके माध्यम से नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच कर ग्राम को रोगमुक्त किए जाने का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें : http://डॉ सौम्य सेनगुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया मधुमेह से संबंधित शोध, हुए सम्मानित