फ़ादर यूजीन एक्का अध्यक्ष, प्रदीप पसारी उपाध्यक्ष, समीर सवैया सचिव और विकास दोदराजका बने कोषाध्यक्ष
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का गठन संपन्न हुआ, झारखण्ड राज्य बास्केटबॉल एसोसियेशन ने इस कमिटी को मान्यता प्रदान कर दी है, नई कमेटी में अध्यक्ष फा यूजीन एक्का, उपाध्यक्ष प्रदीप पसारी, सचिव समीर सवैया, कोषाध्यक्ष विकास दोदराजका, संयुक्त सचिव कन्हैयालाल अग्रवाल और सदस्य के रुप में विवेक निशांत सिंह, जूलियन बाखला , सुरोजित दास , अंचल पसारी, फ्रांसिस जेवियर देवगम, फा पुतुमई राज, उदय मांझी और फ़ा किशोर लुगुन का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
कमेटी के साथ बैठक करते हुए राज्य बास्केटबॉल संघ के सचिव जेपी सिंह ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की हमें उम्मीद है कि नई कमेटी पश्चिमी सिंहभूमि जिले के सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर बास्केटबॉल को और आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
अध्यक्ष फ़ादर यूजिन एक्का ने बास्केटबॉल खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम हर संभव खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल देने और बेहतर करने का प्रयास करेगी।
उपाध्यक्ष प्रदीप पसारी ने कहा कि खेलकूद भी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है, हमारे ज़िले में बालक बालिकाओं के लिए कई बास्केट बॉल कोर्ट हैं । हाल के दिनों में ज़िले के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के प्रयास से कई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कराया गया है । हमारी कोशिश होगी कि हम खिलाड़ियों को राज्य बास्केटबॉल संघ की ओर से प्रशिक्षक बुला कर उनको खेल संबंधित तकनीक से प्रशिक्षित करें।
और सभी प्रतियोगिताओं में ज़िला की टीम भाग ले इसको सुनिश्चित करें ।