Chaibasa :- राज्य स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड चौक पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक ‘कोल्हान’ रेंज अजय लिंडा, पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अन्यया मित्तल, पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, अपर उपायुक्त संतोष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा शशींद्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार खलखो सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.प्रमंडलीय आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारी और आमजनमानस को संबोधित करते हुए कहा किराज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सभी पदाधिकारी का उत्साह देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा है. भगवान बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए उनके द्वारा उलगुलान आंदोलन की शुरुआत की गई. उनके द्वारा हमेशा से ही अंग्रेजी शासन का विरोध किया गया, गलत कुरीतियों का विरोध किया गया, डायन प्रथा का विरोध किया गया, नशापन का विरोध किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों का पालन करते हुए एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान करेंगे.पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा ने राज्य स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध जमींदारों के विरुद्ध, साहूकारों के विरुद्ध अन्याय के विरुद्ध उलगुलान किया. उन्होंने लोगों को सम्मान पूर्वक जीवन जीना सिखाया. उन्होंने हमेशा जल, जंगल, जमीन की बात की और एक रणनीति तैयार करके अन्याय के विरुद्ध लड़ाई की हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.