हाथी के हमले में युवक की मौत, पत्नी किसी तरह बची जान

चाईबासा : झारखंड-ओडिशा सीमा पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी गांव निवासी दंपत्ति जब शनिवार रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पुरुषोत्तमपुर गांव के पास जंगल से निकले एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही।

Saraikela: 69 वर्षीय वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला, सुबह शौच के लिए निकला था वृद्ध

जंगल से निकले हाथी ने बाइक सवार दंपत्ति पर किया हमला

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे दीपेश नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से जामपानी लौट रहे थे। जैसे ही वे पुरुषोत्तमपुर गांव के समीप पहुंचे, जंगल से एक विशाल हाथी अचानक सड़क पर आ गया और रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, हाथी ने उनकी बाइक को सूंड से उठाकर जोर से पटक दिया।
इस हादसे में दीपेश नायक बाइक से नीचे गिर गए, जिसके बाद हाथी ने उन पर कई बार हमला किया और उन्हें पटककर मार डाला। वहीं, पत्नी किसी तरह झाड़ियों की ओर भागकर जान बचाने में सफल रही।

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम

घटना की सूचना मिलते ही नोवामुंडी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना झारखंड-ओडिशा सीमा के ओडिशा क्षेत्र की है, हालांकि मृतक चाईबासा जिले के जामपानी गांव का रहने वाला था।
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाथियों की गतिविधि का पता लगाने के लिए आसपास के इलाके की जांच शुरू की है।

स्थानीयों में दहशत, मुआवजे की मांग

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाथियों के आतंक को लेकर दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाए और हाथियों की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
वहीं, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग की है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

हाथियों का बढ़ता खतरा

हाल के महीनों में पश्चिमी सिंहभूम और आसपास के इलाकों में हाथियों के हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार जंगलों में मानव दखल और भोजन की कमी के कारण हाथी अब गांवों और सड़कों की ओर भटकने लगे हैं।

http://Saraikela elephant terror: हाथी का आतंक ,शौच के लिए निकले व्यक्ति की पटक -पटक कर ले ली जान