Saraikela liar loot: लूट की झूठी कहानी सुनकर पुलिस को किया परेशान, पुलिस दबिश पर किया समझौता

 

 

 

सरायकेला: चाईबासा रोड स्थित एक क्रसर के मैनेजर राकेश पांडेय ने पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुना कर रात भर परेशान किया। पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो मामला झूठा पाया। मैनेजर से किसी तरह की लूट पाट की वारदात हुई ही नहीं थी। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela gold robbery: स्वर्ण व्यवसायी से 10 लाख के जेवरात की लूट, दुकान बंद कर घर जाने के दौरान हुई लूट

 

थाना में झूठी लूट की कहानी सुनाकर शिकायत करने वाले पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया है। जिस क्रसर का राकेश पांडेय मैनेजर है वह क्रसर झारखंड के सत्त पक्ष के एक बड़े नेता के रिश्तेदार का है।

 

क्या है मामला

 

बड़बिल रोड स्थित प्रमोद महाली के मकान में बैठक राकेश पांडेय बुधवार की रात शराब पी रहा था। उसी दौरान शराब पीने के दौरान प्रमोद महाली व राकेश के बीच क्रसर के विवाद को लेकर बकझक हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई प्रमोद ने राकेश की पिटाई कर दी जिससे गुस्साए राकेश ने प्रमोद व एक अन्य के खिलाफ सरायकेला थाना में एक झूठी कहानी गढ़ते हुए शिकायत की की उससे पिस्तौल का भय दिखाकर 1.80 हजार रुपये की लूट की और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। लूट की घटना सुनते ही सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव सक्रिय हो गए और रात भर पूरे मामले की जांच की। जब कड़ाई से राकेश पांडेय से पुलिस ने पूछताछ की तो राकेश टूट गाय और उसने पुलिस को बताया कि उससे किसी तरह की लूट नहीं हुई है और शराब के नशे में मारपीट की घटना हुई है। राकेश पांडेय ने बताया कि उससे लूट की वारदात नहीं हुई है। वे लोग आपस में समझौता कर लेंगे।

 

थाना प्रभारी सरायकेला अर्जुन उरांव ने बताया कि किसी तरह की लूट की वारदात नहीं हुई है पुलिस को राकेश पांडेय ने झूठी सूचना दी थी। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि राकेश व प्रमोद महाली दोनों शराब पी रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच बकझक व मारपीट की वारदात हुई।

http://Saraikela gold robbery: स्वर्ण व्यवसायी से 10 लाख के जेवरात की लूट, दुकान बंद कर घर जाने के दौरान हुई लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *