Chaibasa : क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ जिला स्कूल मैदान में किया गया.
इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप हुआ शुरू
शुभारंभ के मौके पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री श्यामल दास ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है, इस समर कैंप में चाईबासा के साथ-साथ सरायकेला खरसावां के भी बच्चे बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. समर कैंप में 60 बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. कोच अनू पूर्ति एवं कोच शिवा मुखी ने विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ नए-नए टेक्निकल का टिप्स दिया. इस कार्यक्रम में कृष्ण महंती गौरचंद मुखी विनोद साहू शिवानी केसरी कार्तिक केसरी गुरुवारी पूर्ति अन्य कई खिलाड़ी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://समर कैंप टेस्ट सीरीज में चाईबासा का दबदबा, किया गया पुरस्कृत