Jamshedpur (जमशेदपुर) : मंगलवार की भोर हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हुए हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हादसे में मृतकों के आश्रितों को रेलवे ने 10-10 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने इसकी घोषणा की. वे इस रेल हादसे का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटना में दो लोगों की मौत, कई लोग घायल, हेल्पलाइन नंबर किया जारी..
रेल महाप्रबंधक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है और आठ यात्रियों के घायल हुए है. उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज के भेजा गया है जंहा उनका इलाज किया जा रहा है. चक्रधरपुर भेजे गए यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. महाप्रबंधक मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह 3:40 में हुई. राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 में क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना घटित हुई वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी. इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि राहत और बचाव की जाए. थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जा रहा है. ट्रेनों की परिचालन 18 से 24 घंटे के बीच उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारु होने की संभावना है.
http://Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, दो की मौत, कई लोग घायल