Adityapur: आदित्यपुर 2 स्थित एलआइजी मैदान में श्री श्री हंसवाहिनी क्लब की महिलाओं ने हर वर्ष की तरह माता सरस्वती की पूजा अर्चना की.
इस क्लब की विशेषता यह है कि यहां केवल महिलाएं ही सारा इंतजाम करती हैं. पूजा अर्चना के साथ महिलाएं सामूहिक भोग भी आयोजित करती हैं. मां सरस्वती की पूजा के दिन एलआइजी फ्लैट के सभी लोग एक साथ मिलकर प्रसाद भोग में शामिल होते हैं. महिलाएं पूजा में सम्मिलित होते हुए जागरण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करती हैं. आयोजन सफल बनाने में अर्चना मिश्रा, डेजी झा, संगीता झा, कल्पना दुबे, मीनू सिंह, सीमा मिश्रा , संगीता शर्मा, पूर्व पार्षद अमृता चौधरी, रीता सिंह , अर्चना झा, अदिति शैल, श्वेता झा आदि का विशेष योगदान रहता है।मौके पर विजय शंकर मिश्रा ,आयुष कश्यप, राजेश सिंह, गोपाल जी, आदित्य शंकर मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।