आदित्यपुर में कोल्हान प्रमंडल का पहला मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी “ज्योतिष परामर्श केंद्र” पहले वर्षगांठ पर ग्राहकों को भारी छूट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। मौके पर ज्योतिष परामर्श केंद्र के प्रोपराइटर दिनेश कुमार ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल का यह एक्सक्लूसिव शोरूम है जहां ग्रह रत्न के विशेष रेंज बाजार मूल्य से कम दर पर उपलब्ध हैं।


यहाँ ग्रह रत्न का विशेष भंडार है. इस ज्योतिष केंद्र में गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषी के द्वारा लोगों के भाग्य से जुड़ी अज्ञात दर्पण को पढ़ा जाता हैं और उन्हें ग्रह रत्न उपलब्ध कराए जाते है. इस जेम्स एंड ज्वेलरी “ज्योतिष परामर्श केंद्र” में होलसेल दर पर ग्रह रत्न उपलब्ध है. इसके अलावा यहां हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ भी उपलब्ध हैं,यह कोल्हान प्रमंडल का पहला शोरूम हैं. यहां लोग सीधे सवाल ज्योतिषी से कर अपना समाधान पाते है. जनता की सुविधाओं के लिए मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी ने यह ज्योतिष परामर्श केंद्र स्थापित है।

मुकेश ज्वेलरी एंड संस सरायकेला-खरसावां जिले की लोकप्रिय ज्वेलरी दुकान है जो लोगों के विश्वास पर पिछले 21 वर्षों से खरा उतरा है.मुकेश ज्वेलर्स एंड संस के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां आभूषणों के मेकिंग चार्ज में भारी छूट दिए जा रहे हैं. वहीं यहां सभी प्रकार के प्रमाणित राशि रत्न होलसेल रेट पर उपलब्ध हैं. जिसकी गारंटी के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं।