Adityapur:चाईबासा जंगल में वज्रपात से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए हैं।सीआरपीएफ की तरफ से सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह के मृत्यु होने पर इन्हे आदित्यपुर स्थित 157 सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।

आदित्यपुर से सीआरपीएफ 157 बटालियन मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झारखंड पुलिस समेत सीआरपीएफ के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जहां सीआरपीएफ द्वारा पूरे सम्मान से शहीद एम प्रबो सिंह को दी गयी अंतिम सलामी। इससे पूर्व मणिपुर से पहुंचे शहीद एम प्रबो सिंह की पत्नी एवं बेटे ने भी नाम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झारखंड पुलिस के एडीजी संजय आनंद लाटकर, झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकार होमकर, झारखंड के सीआरपीएफ चैप्टर आईजी साकेत सिंह, जगुआर डीआईजी अनूप बिरथरे, झारखंड जगुआर डीआईजी इंद्रजीत महथा, सीआरपीएफ कई अधिकारी समेत कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ,पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर, सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत, जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकान्त होमकर ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा घटना है। पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। नक्सलवाद झारखंड में समाप्ति की ओर है। इन्होंने कहा कि डीजीपी के अगवाई में झारखंड पुलिस निरंतर अभियान जारी रखेगी जब तक झारखंड से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म ना हो सके।

सीआरपीएफ के दो अधिकारी सहित कुल चार जवान आये थे चपेट में
चाईबासा के बालिवा में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने की वजह से सीआरपीएफ के दो अधिकारी सहित कुल चार जवान घायल हो गए थे. शुक्रवार को इलाज के दौरान सेकंड कमान अधिकारी एम प्रबो सिंह शहीद हो गए. मणिपुर के रहने वाले एम प्रबो सिंह की पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही झारखंड में हुई थी.चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित बालिवा के जंगल में सीआरपीएफ 26 बटालियन अधिकारी और जवान अभियान पर थे. इसी दौरान जंगल में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई. मौके पर सीआरपीएफ के दो अधिकारी और दो जवान, आसमानी बिजली के चपेट में आ गए. जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. सबसे पहले अभियान में मौजूद डॉक्टरों ने ही घायलों का इलाज किया. उसके बाद सभी घायलों को जंगल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था.