Adityapur:आदित्यपुर थाना में मंगलवार दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा खूब देखने को मिला जब माता-पिता द्वारा जबरन घर में रोके जाने से फरार हुआ युवक अपनी प्रेमिका एवं शादीशुदा दो बच्चे की माँ के साथ पुलिस द्वारा बरामद किया गया.
ये भी पढ़े:- Adityapur Youth honey trap victim: आदित्यपुर का युवक हनी ट्रैप का हुआ शिकार, आप भी ले सबक

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला निवासी समीर दास एवं मंजू दास ने बडे पुत्र शुभम दास को टेल्को निवासी शादीशुदा महिला जयश्री दास पर जबरन गायब किए जाने संबंधित आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था ।जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस ने मंगलवार दोपहर उसे प्रेमिका जयश्री दास के साथ युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद आदित्यपुर थाना लाया गया, इस बीच थाना पहुंची शुभम दास की माँ मंजू दास ने दोबारा पुत्र पर जबरन जादू टोना कर अपहरण किए जाने संबंधित गंभीर आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया गया इस बीच मंजू दास की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बार-बार बेहोश होने लगी। मंजू दास द्वारा एक ही रट लगाया गया था कि उसके पुत्र को महिला जयश्री दास के चंगुल से छुड़ाया जाए। लेकिन शुभम दास ने स्पष्ट किया कि वह अपने मर्जी से महिला जयश्री दास के साथ रहना चाहता है।जबकि परिजन जबरदस्ती उसे घर में बंधक बनाकर रखते हैं और शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मामले को लेकर शुभम दास का पूरा परिवार घंटे थाने में मौजूद रहा, जय श्री दास पर भी कई गंभीर आरोप लगाए गए और घंटो थाना में पुत्र के मान मनोव्वल का दौर हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ चलता रहा।

बिना तलाक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी महिला
टेल्को निवासी महिला जय श्रीदास ने बताया कि उसने पति को तलाक देने की अर्जी जमशेदपुर कोर्ट में दे रखी है। महिला ने दावा किया कि उसका तलाक अंतिम प्रक्रिया में है, इस बीच तकरीबन एक महीने से महिला युवक शुभम दास के साथ जमशेदपुर से बाहर रह रही थी। गौरतलब है कि महिला जयश्री दास एवं युवक शुभम दास के बीच तकरीबन 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच शुभम दास के माता-पिता ने जयश्री दास पर हनी ट्रैप जैसे गंभीर आरोपी पूर्व में लगाए थे।