Adityapur VHP District President Patriotism: विहिप जिला अध्यक्ष की देशभक्ति, भारी बारिश के बीच तय समय पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, हर तरफ हो रही चर्चा

Adityapur : विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ जेएन दास के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भक्ति भावना के मिसाल की चर्चा हर तरफ हो रही है। जो देशभक्त की भावना से पूरी तरह ओत -प्रोत है.

( पूरी खबर नीचे पढ़ें.…)

INDEPENDENCE DAY WISHES: 79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर THE NEWS 24 LIVE.COM सभी विज्ञापन दाताओं एवं तमाम पाठकों को शुभकामनाएं

ख़बर क्रमशः …….

भारी बारिश के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते डॉक्टर जेएन दास

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं गंगोत्री नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर जेएन दास ने देशभक्ति की मिसाल कायम की है. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर गंगोत्री नर्सिंग होम के समक्ष आयोजित झड़ोतोलन कार्यक्रम के ऐन वक्त जोरदार बारिश आ गई. इस बीच डॉ जेएनन दास ने भारी बारिश के बीच भी तय समय पर ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी दी, इनके साथ अन्य लोग भी भारी बारिश में भींग कर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद शान से राष्ट्रीय गान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे. जिनके बीच प्रसाद भी बांटा गया. कार्यक्रम आयोजन में मुख्य रूप से नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ सुषमा बाला, डॉ जयदेव नदी, डॉ सुजीत कुमार, डॉ कौशल कुमार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिथलेश कुमार, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ डी मुर्मू , शानू सिंह, धनंजय स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

http://Adiyapur GAYATRI SCHOOL: गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम ने मन मोहा