मनोज पासवान ने की पहल, रेलवे मंत्रालय के पास पहुंची मांग
Adityapur:आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। टाटा नगर से चलने वाली 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस और 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन पर जल्द ही सुनिश्चित हो सकता है।
ये भी पढ़े: Adityapur: लोजपा(रा) ने मनाया राम विलास पासवान की जयंती, भारत रत्न देने की उठी माँग
इस संबंध में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई थी।मनोज पासवान ने 21 अगस्त 2025 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को पत्र भेजकर आदित्यपुर स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि आदित्यपुर और आसपास के हजारों यात्रियों को रोजाना इन ट्रेनों के लिए टाटानगर स्टेशन जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।
चिराग पासवान ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अपने समर्थन के साथ यह पत्र केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेज दिया है और उनसे नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।
इस पहल से यात्रियों में आशा जगी है कि जल्द ही इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन पर होगा, जिससे आम यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।








